फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी गुरुद्वारा में प्रधान तारा सिंह संगत के सहयोग से लगातार गुरु घर का विकास करने में तत्पर है. इसी कड़ी में गुरुद्वारा में नई शेड बनकर तैयार हो गई है. यह शेड जोड़ा घर से मुख्य द्वार तक बनाई है. इसकी लंबाई 44 फीट और चौड़ाई 16 फीट है. इसके निर्माण में लगभग चार लाख रूपये की लागत आई है. शेड का निर्माण होने से संगत को धूप, बरसात, ठंड में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वहीं, शेड का निर्माण होने से गुरुद्वारा की खूबसूरती भी बढ़ गई है.
बाउंड्री वॉल का निर्माण जारी
गुरुद्वारा के चारों तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण सेस बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह निर्माण जल्द से जल्द हो इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी प्रयासरत है. प्रधान तारा सिंह ने फतेह लाइव को बताया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण सिखों के नव वर्ष 14 मार्च तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दोनों ही नव निर्मित योजनाओं का उदघाटन किया जाएगा. वाहेगुरु का शुक्राना करते हुए इसे संगत को सुपुर्द किया जाएगा, अन्यथा वैसाखी के दिन अप्रैल माह तक तो कार्य संपन्न होना तय है.