- काम के दौरान हुआ हादसा, परिवार हुआ शोकाकुल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में एक दुखद हादसे में 40 वर्षीय मोहम्मद सरफराज उर्फ राजा की चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. सरफराज पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री था और ठेका मजदूर के रूप में काम करता था. रविवार को वह उलीडीह ओपी अंतर्गत शंकोसाईं रोड नंबर-4 स्थित आस्था अपार्टमेंट में कमलजीत सिंह के घर में मेंटेनेंस का काम कर रहा था. उसे ग्रिल फिटिंग का काम सौंपा गया था, लेकिन काम के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर गिर पड़ा. इस गिरावट में उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Sindri : हनुमान जन्मोत्सव से पहले प्रभु श्रीराम की मूर्ति की स्थापना का निर्णय
मृतक के भाई मोहम्मद अमन ने बताया कि सरफराज ठेकेदार आबिद के साथ पिछले छह महीनों से काम कर रहा था. हादसे के समय ठेकेदार मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचा और परिजनों से बातचीत के बाद लौट गया. अमन ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने लापरवाही से काम किया और सरफराज पर ही दोष मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि बालकनी में लगे एंगल को ठीक से जाम नहीं किया गया था, जिसके कारण सरफराज का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. मृतक की पत्नी गर्भवती है और एक बच्चा भी है, जिससे परिवार का शोक और बढ़ गया है. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.