- पत्नि की मौत, पति का पोटका अस्पताल में चल रहा इलाज
फतेह लाइव, रिपोर्टर










कोवाली थाना क्षेत्र के बारेडीह गांव में खाने के विवाद को लेकर नव दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना में पत्नी की मृत्यु हो गई. वहीं पति पोटका अस्पताल में भर्ती हैं. घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है. बुधवार को मृतका का शव एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. इस संदर्भ में ग्रामीण वास्ता सरदार ने बताया कि 10 मार्च को वे लोग बारेडीह में सरहूल पर्व मनाया. 11 मार्च को गांव में डीजे की व्यवस्था की गयी थी, जहां पूरा गांव एक जुट हुआ था. इसी बीच बारेडीह में पति पत्नी के बीच खाना खाने को लेकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने आवेश में आकर आत्महत्या का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एल.बी.एस.एम. कॉलेज के बाहा मिलन समारोह में झलकी संथाली संस्कृति
इस दौरान घर पर मौजूद पिंटू सरदार की बहन ने आत्महत्या का प्रयास करते देख ग्रामीणों को जुटा लिया. ग्रामीणों के सहयोग से आत्महत्या का प्रयास करने वाले पिंटू सरदार को बचा लिया गया. जबकि घर के बाहर जंगल में आत्महत्या करने गयी उसकी पत्नी शेफाली मुंडा 20 वर्षीय को नहीं बचाया जा सका. मृतका शेफाली मुंडा छोटा नागपुर कॉलेज के हातातरिंग की रहने वाली थी. इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. पहले फेसबुक से प्यार हुआ और फिर तीन महीने पहले इनकी शादी हुई थी. फिलहाल आत्महत्या का प्रयास करने वाले लड़के का इलाज पोटका अस्पताल में चल रहा है. बुधवार को मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.