के कविता के रिश्तेदारों के यहां हैदराबाद में ED की छापामारी
फतेह लाइव रिपोर्टर.
दिल्ली कथित शराब घोटाले में ईडी की रिमांड में मौजूद तेलंगाना के पूर्व सीएम के सी आर की बेटी और BRS नेत्री ने राउज एवेन्न्यू् कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है. जिसका विरोध प्रवर्तन निदेशालय ने किया है प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जांच में सहयोग नहीं कर रही है और 5 दिन की रिमांड पर भेजा जाए. इधर पेशी के लिए जाते वक्त के कविता ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाया है के कविता ने कहा कि उन्हें झूठे सबूतों से फंसाया जा रहा है. ईडी कुछ भी नया नहीं पूछ रही है. मेरी गिरफ्तारी अवैध और गैरकानूनी है.
इधर खबर आ रही है कि के कविता की प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड बढ़ाने की अवधि पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.