- प्रवीण सिंह की तत्परता से बिजली विभाग ने दी ₹30,000 की सहायता राशि, ट्रांसफार्मर किया गया दुरुस्त
- मुआवजा मिलने से शांत हुआ स्थानीयों का गुस्सा, जेसीबी से हटाया गया शव
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर के उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी में पायल सिनेमा के समीप स्थित बिजली ट्रांसफार्मर से निकले अर्थिंग के खुले तार की चपेट में आने से आज सुबह एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जनता दल (यूनाइटेड) के उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह और मनोज गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय बस्तीवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और तत्काल मुआवजे की मांग की. नेताओं ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से संपर्क कर मामले की जानकारी दी, जिनके निर्देश पर बिजली विभाग हरकत में आया और क्षतिग्रस्त तार को दुरुस्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : NDB स्कूल में ब्रेन हंट ओलिंपियाड की प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी, विद्यार्थियों की प्रतिभा ने मोहा मन
विभाग की लापरवाही से गई मासूम जान, जेडीयू की सक्रियता से मिला समाधान
घटना स्थल पर मृत पशु का रखवाला पहुंचा और विभाग से मुआवजे की मांग की. स्थानीय निवासियों ने भी इस मांग का समर्थन किया. जेडीयू मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह की पहल और दबाव के बाद बिजली विभाग ने ₹30,000 की मुआवजा राशि देने पर सहमति जताई. इसके बाद जेसीबी मशीन से मृत पशु के शव को उठाकर हटाया गया. मौके पर रामकृष्ण कॉलोनी एवं दाईगुट्टू के कई स्थानीय निवासी जैसे सोमनाथ गोस्वामी, मनोज कुमार, सोनू सिंह, सुमित दास, विश्वजीत दास आदि मौजूद रहे। इस पहल के बाद लोगों ने जेडीयू नेताओं का आभार जताया.