फतेह लाइव, रिपोर्टर
राजधनवार के सिद्धि विनायक लॉज में भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. इस अवसर पर झारखंड राज्य कमिटी के फैसला अनुसार जोहार झारखंड संकल्प यात्रा अभियान की समीक्षा की गयी. इस मौके पर कहा गया कि भाजपा द्वारा जो देश व्यापी नफरत और संविधान के साथ-साथ लोकतन्त्र विरोधी जो गतिविधियां चलाई जा रही है उसका जन आंदोलनों के बल पर माले मुकाबला करने के लिए तैयारी करेगी. इसके अलावा दूसरे चरण में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा अभियान को आगे बढ़ाते हुए गांव-गांव में भाकपा माले का ब्रांच गठित करते हुए लोकल कमिटी और प्रखंड सम्मेलन कर सांगठनिक मोर्चे को मजबूत करने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गणतंत्र दिवस को लेकर गोपाल मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
इस बैठक में जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, पूर्व विधायक बगोदर विनोद कुमार सिंह, राज धनवार पूर्व विधायक राज कुमार यादव, सीताराम सिंह, उस्मान अंसारी, अशोक पासवान, परमेश्वर, शिव महतो, पुरन महतो, मुस्तकीम अंसारी, रामेश्वर चौधरी, किशोरी अग्रवाल, मुन्ना राणा, अशोक मिस्त्री, मीना दास, कौशल्या दास, भोला मंडल, राजेश सिन्हा, पवन महतो, सकलदेव यादव, प्रीति भास्कर, कयूम अंसारी, असरेश तुरी, विजय पांडे, लालमनी यादव, रामलाल मुर्मू, सहदेव यादव, रीतलाल वर्मा समेत दर्जनों नेतागण मौजूद थे.