फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप व्यवसायी साकेत कुमार अग्रवाल से अज्ञात अपराधियों द्वारा 30 लख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. दुर्गापूजा से पूर्व कदमा में एक बड़ी गैंग को पकड़ा गया था. लाख दावे पुलिस ने किये थे कि अब कुछ नहीं होगा.
इधर, दुर्गापूजा से पूर्व इन दो वरदातों ने साबित कर दिया है कि बाहर की गैंग शहर में सक्रिय है. पुलिस पूजा वगैरह में व्यस्त रहेगी और वह मस्त. खैर, जहां अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उससे पहले मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया और भागने के क्रम में फायरिंग भी की.
व्यवसायी साकेत कुमार अग्रवाल अपने घर से बैंक 30 लख रुपए जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप बिना नंबर प्लेट की इनोवा पर सवार अपराधियों ने साकेत कुमार का रास्ता रोका और फिर साकेत के आंख में मिर्ची पाउडर छिट कर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. अपराधियों की संख्या चार थी.
जहां भागने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस को फायरिंग की घटना के सबूत नहीं मिले हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करनी शुरू कर दी. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामले की जांच में जुड़ गई है.
अपराधी स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित के हालात देखकर प्रतीत होता है कि उन्होंने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया होगा. वहीं पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित साकेत कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोजाना की तरह आज सुबह भी रूपयों से भरा बैग लेकर घर से निकले थे और एचडीएफसी बैंक की तरफ जा रहे थे. उनके पास बैग में 30 लख रुपए नकद थे. वहीं बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप बिना नंबर प्लेट की कार ने मेरा रास्ता रोका और गाड़ी से अपराधियों ने उतरते ही मुझ पर मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
जहां मेरे द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित साकेत हिंदुस्तान लीवर के डिस्टीब्यूटर हैं, जो घर से नगद रुपए ले जाकर बैंक में जमा करने जा रहे थे. जमशेदपुर के सांसद के घर के कुछ कदम कि दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया. इनोवा से घात लगाए चार अपराधी बाहर सड़क पर खड़े थे. पहले साकेत के आंख में मिर्ची फेंकी गई. बैग छिनतई के दौरान जब विरोध किया तो गोली चलाई गई.
वहीं इस घटना को लेकर सिटी एसपी ने कहा है कि भुक्तभोगी के घर से बैंक की दूरी डेढ़ किमी थी. सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई है. जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को पकड़कर शहर को अपराध मुक्त कर देंगे. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कल और आज व्यापारी आपराधिक शिकार हुए हैं. इससे पहले शहर में व्यापारियों से कोई घटना नहीं हुई. हर पहलू पर जांच की जा रही है. फायरिंग होने के सबूत नहीं मिले हैं.
हालांकि इस घटना को लेकर अब जमशेदपुर चैंबर के लोगों ने भी कड़ा विरोध जाहिर करते हुए कहा कि जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस मौन धरण की हुई है. 24 घंटे में दिनदहाड़े दो बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे व्यापारियों में डर का माहौल बनता जा रहा है.
कल दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में घुसकर फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं दूसरी घटना में गुरुवार को दिन दहाड़े व्यापारी से 30 लख रुपए की लूट की घटना घट गई. दोनों में फायरिंग कर यह घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है, पुलिस का ख़ौफ तरह से खत्म हो चुका है.