फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण और नगर), सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, वाहन चोरी, झपटमारी, घर में सेंधमारी और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पहले से गठित टीमों को प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बरतने की बात कही गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी सभी घटनाओं को iRAD/eDAR ऐप पर दो दिनों के भीतर दर्ज करना सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से समय और स्थान बदलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया। इसके अलावा, NDPS मामलों के अभियुक्तों पर निगरानी प्रस्ताव खोलने और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों का 60 दिनों के भीतर निष्पादन करने की सख्त हिदायत दी गई।

ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारियों को स्थानीय मैरिज हॉल और डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। नए साल के अवसर पर पिकनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने, शराब सेवन और अश्लील हरकतों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया।

पासपोर्ट सत्यापन को लेकर विशेष जोर दिया गया, जिसमें पांच दिनों के भीतर सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया। वहीं, आपातकालीन नंबर 112 पर मिलने वाली शिकायतों पर 15 मिनट के भीतर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक के अंत में विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version