फतेह लाइव, रिपोर्टर
केंदुआ चिल्ड्रन पार्क में रात्रि गार्ड मिथलेश रवानी की हत्या का मामला सामने आया है. पार्क में बने हनुमान स्थल में गार्ड मिथलेश की हत्या एक पत्थर से सिर पर वार कर की गई है. यह स्थल केंदुआडीह थाना के ठीक सामने है. हत्या की सूचना पर स्थानीय इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी थाना पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें : Delhi : ਦਿੱਲੀ ਕਮੇਟੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕੂਕਰਮੀ ਮੁਲਾਜਮਾਂ ਦੀ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਪੁਸ਼ਤਪਨਾਹੀ: ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਨਿਹੰਗ
चिल्ड्रन पार्क में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी श्रीराम ईपीसी का काफी संख्या में पाइप रखा हुआ है. इसी की निगरानी के लिए मिथलेश रवानी और उपेंद्र कुमार चौरसिया रात्रि गार्ड के रूप तैनात थे. मिथलेश चिल्ड्रन पार्क में बने हनुमान स्थल के चबूतरे पर सो गया, जबकि उपेंद्र रात में मौजूद नहीं था. शुक्रवार की सुबह में लोगों ने मिथलेश का शव देखा. उसके सिर पर बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ था. पुलिस जांच के दौरान यह पता चला कि मिथलेश का मोबाइल फोन गायब है. मिथलेश केंदुआडीह के खैरा स्थित पुराना डीएवी स्कूल के पास का रहने वाला है.