सीनियर मैनेजर से गरमागरमी के मसले पर टुन्नू चौधरी से हस्तक्षेप का किया आग्रह
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष का आश्वासन, सहानुभूतिपूर्वक विचार के लिए बात करेंगे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) में सीनियर मैनेजर अभिषेक झा से सीनियर एसोसिट्स कुमुद यादव की मंगलवार को गरमागरमी हो गई। सीआरएम के कमेटी मेंबरों ने बुधवार को इस मसले पर एका दिखाई। सीआरएम से चुने गए टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष नितेश राज और जेडीसी चेयरमैन अश्विनी माथन के साथ सभी कमेटी मेंबरों ने आदित्यपुर जाकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू से मुलाकात की। जानकारी दी कि सीआरएम प्लांट की स्थापना के बाद कुमुद यादव वहां कार्यरत है। उनका व्यवहार बेहद संयत एवं शालीन रहा है। किस परिस्थिति में बात बिगड़ गई, सबकी समझ से परे हैं। यूनियन अध्यक्ष ने सीआरएम प्लांट में पदाधिकारी के साथ झगड़ने पर खूब नाराजगी जताई। कोड आफ कंडक्ट याद दिलाया। कमेटी मेंबरों के बारंबार अनुरोध पर टुन्नू चौधरी ने कहा कि वे इस मसले पर प्रबंधन से बात करेंगे। कोशिश होगी कि इस मसले पर प्रबंधन सहानुभूतिपूर्वक विचार करे।
इसे भी पढ़ें : Breaking : टाटा स्टील के सीआरएम में आधी रात छापा, 22 कर्मचारी सोते पाए गए, सबको मिला चार्जशीट
दरअसल, सीआरएम प्लांट में कुमुद यादव लंबे समय से कार्यरत हैं। कनीय कर्मचारियों को कार्य सिखाने में मदद करते रहे हैं तो वरीय साथियों के सम्मान में भी कमी नहीं करते। सारे कर्मचारी भौंचक है कि कुमुद यादव की सीनियर मैनेजर स्तर के पदाधिकारी के साथ इस कदर तनातनी कैसे हो गई।
इसे भी पढ़ें : Tata Steel : टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष नितेश राज को मिली चार्जशीट, सीआरएम के कमेटी मैम्बर को भी पकड़ाया गया आरोप पत्र
कर्मचारियों की भावना को भांपते हुए सीआरएम प्लांट के आठों कमेटी मेंबर आपसी मतभेद को परे रखते हुए एकजुट हुए। कमेटी मेंबर जानते हैं कि यह मसला वास्तव में बेहद नाजुक हैं। चिंतन मंथन के बाद फैसला लिया कि यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी से मिला जाय। नितेश राज, अश्विनी माथन, सरोज, दिनेश्वर कुमार, सूरज कुमार, गुलाब चंद्र यादव, अनिल मिश्रा और संदीप बेरा यूनियन अध्यक्ष से मिले। कमेटी मेंबरों को यकीन है कि यूनियन अध्यक्ष इस मसले पर रियायत अवश्य दिलाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Tata Steel : जिसने सोते हुए पकड़ा था, उनसे उलझ गया सीआरएम का कर्मचारी