जमशेदपुर।
साकची रामगढिय़ा सभा द्वारा संचालित विश्वकर्मा टेक्नीकल इंस्टीच्यूट (आईटीआई) गत कई वर्षों से बेहतर प्रशिक्षण देने को प्रायसरत है. इसके फलस्वरूप संस्थान परिसर में कई कंपनियों ने यहां से प्रशिक्षणप्राप्त बच्चों को चयनित किया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों में क्रॉस लिमिटेड ने चार छात्रों को चयनित किया. इसके पूर्व 6 छात्रो का प्लेसमेंट टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भूषण स्टील, कमिंस इंडिया में हो चुका है. प्लेस्मेंट से संस्थान के संस्थान के चेयरमैन एस सुखदेव सिंह, प्राचार्य एस त्रिलोचन सिंह सहित संस्थान की पूरी टीम काफ़ी उत्साहित है.