फतेह लाइव, रिपोर्टर
नया साल का आगमन बस होने ही वाला है. इसके पहले ही भारत के अनेक पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जन सैलाब देखने को नजर आ रहा है. वहीं गिरिडीह स्थित खंडोली पर्यटन स्थल में प्रति दिन झारखंड से जगह के लोग तो आ ही रहे हैं वहीं साथ में बिहार बंगाल के भी लोग यहां पहुंच कर यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं तथा इस पर्यटन स्थल का आनंद उठा रहे हैं. या यूं कहें कि इन दिनों खंडोली पर्यटन स्थल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग नए साल आने के पहले ही नए साल के जश्न में मशगूल होते दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बंगाल क्लब में दो दिवसीय आर्ट एग्जीबिशन आयोजित