• बंगाल के कलाकारों ने झांकियों के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रवास में रविवार की शाम माँ मथुरासिनी महोत्सव के तहत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में बंगाल से आए कलाकारों ने शानदार झांकियों की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी. इसके अलावा, समाज के बच्चों ने भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को और भी भव्य बना दिया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में माहुरी समाज के लोग उपस्थित हुए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो में एक स्कूटी में सांप देख मचा हड़कंप, रेस्कयू टीम बुलाई गई

समाज के प्रमुख सदस्य समारोह में हुए उपस्थित

केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष और पूजा समिति के संरक्षक संजीत तरवे ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह पूजा उत्सव पूरे देश में हमारे समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष उमाशंकर चरण पहाड़ी, सुमित कुमार, प्रदीप एकघारा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. महिला समिति और नवयुवक समिति के सदस्य भी इस आयोजन में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version