• डिजिटल युग में बच्चों में पुस्तक पढ़ने की रुचि जगाने का प्रयास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन पिछले चार वर्षों से निशुल्क पुस्तक वितरण अभियान चला रही है. हाल ही में संस्था ने सीतारामडेरा के स्लैग बस्ती में 200 बच्चों को स्टोरी बुक वितरित की. संस्था की अध्यक्ष और सह संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि आज के समय में डिजिटल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बच्चों में पुस्तक पढ़ने की रुचि कम होती जा रही है, जिससे उनका शैक्षणिक विकास प्रभावित हो रहा है. इस चिंता को देखते हुए संस्कृति फाउंडेशन ने बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ाने के लिए यह पहल की है ताकि वे पुस्तकालय की ओर आकर्षित हों.

इसे भी पढ़ें : Bokaro Police : एसपी कार्यालय में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में नशा मुक्ति को लेकर निर्देश

संस्था के इस अभियान में रेनू शर्मा, पूजा अग्रवाल, नीतू कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और संस्था प्रयास करेगी कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पुस्तकें निशुल्क पहुंचाई जाएं. उनका मानना है कि किताबें बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सोचने-समझने की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version