वीडियो फुटेज सामने आने के बाद भी साढ़े तीन माह से पुलिस ने बना ली दूरी, चोरी के मामले को दबा के रखा गया
एक मोबाइल बरामद होने वाले को भी छोड़ दिया खुले आसमान के नीचे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में यूँ तो चोरी, लूट की घटनायें आम है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब यहां ऐसी अपराधिक वारदात न हो. लेकिन चोरी की एक वारदात जो गत 9 सितम्बर को घर में घुसकर दिन दहाड़े हुई थी. वह अपने आप में अनोखी है. इस मामले में शिकायतकर्ता ने जो फुटेज परसुडीह पुलिस को उपलब्ध कराया था. उसके अलोक में एक चोरी का मोबाइल खरीदने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ भी गया और छूट भी.
इसी तरह दिन दहाड़े जिसने घर में घुसकर चोरी की वह आजतक पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है. जबकि उसकी पहचान पुलिस कर चुकी है. उसके घर तक भी जा चुकी है. सूत्र बताते हैं कि खास वजह है कि उस चोर के पिता, भजन गायिका बहन पर जब पुलिस ने दबाव बनाया तो वरीय अधिकारियों ने पुलिस को ऐसा दबा दिया कि अब वह चोर मोर बन गया है. शायद अगले घर में चोरी करने की फिराक में है या फिर कर भी चुका है. यह सब बातें पुलिस को सुनने में भले ही अच्छी लगें, लेकिन आम जन के बीच हंसी बनी हुई है.
शिकायतकर्ता के मामले में साढ़े तीन माह में एक केस भी थाना में नहीं हुआ है. मोबाइल गुमशुदगी की रपट ली गई है. आम जन ऐसे मामलों में पुलिस को कैसे झेलते होंगे यह कहने वाली बात नहीं है. इन साढ़े तीन माह में पुलिस ने कई खुलासे किये. चोरी का सामान खरीदने वाले भी जेल गए. परसुडीह थाना से वह चोरी का सामान खरीदने वाला कैसे घर गया. यह मामला अपने आप में एक सवाल है, खैर पुलिस तो पुलिस है. मंदिर से चपल भी चोरी हो सकती है?





























































