• डीसी ने लाभुक से मिलकर जताया आभार, संबंधित रोजगार सेवक पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश
  • आमजन की मदद से बोकारो में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी आवाज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड में हुए एक मामले में डीसी ने प्रभावी कार्रवाई की है. हाल ही में चंदनकियारी के पोलकिरी पंचायत के लाभुक सुबेदार चौधरी ने अबुआ आवास के स्वीकृति हेतु रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी द्वारा 20 हजार रूपये घूस लेने का आरोप लगाया था. यह शिकायत चंदनकियारी में आयोजित जनता दरबार के दौरान डीसी के समक्ष प्रस्तुत की गई थी, और डीसी ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए घूस की राशि अविलंब वापस करने का निर्देश दिया था.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : आरसीएमयू के स्तंभ महेंद्र विश्वकर्मा का निधन, सरपंच नाम से थे प्रसिद्ध

इसके बाद, मंगलवार को सुबेदार चौधरी समाहरणालय पहुंचे और डीसी से मिलकर उनकी मदद के लिए आभार जताया. उन्होंने डीसी के हस्तक्षेप से 20 हजार रूपये की राशि लौटवाने का धन्यवाद व्यक्त किया. डीसी ने इस मामले में रोजगार सेवक अमर कुमार बाउरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निदेशक, डीआरडीए को निर्देशित किया. डीसी ने कहा कि किसी भी स्तर पर आमजनों को परेशान करने की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version