- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर चाईबासा में तत्काल कार्रवाई
- वीडियो वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन
- नियम उल्लंघन पर सख्त हुआ प्रशासन, कार्रवाई के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चाईबासा में एक सरकारी कार्यालय के अंदर खुलेआम सिगरेट पीते सरकारी कर्मचारी जगमोहन सोरेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चाईबासा डीसी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डीसी ने जन सेवक जगमोहन सोरेन को झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 की कंडिका 9(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उप विकास आयुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दे दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में 257 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा