फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार ’25 को 25 के साथ’ तथा ‘परिवार का पर्व’ थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मियों के बीच किया गया. कार्यक्रम में शामिल उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी से अपील किया कि आगामी 25 मई को 25 लोगों के साथ वोट डालने बूथ पर जायें. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लक्षित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जरूरत है कि मतदाता अब वोट डालने घरों से निकलें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग का किया निरीक्षण
लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी को बराबर है
उप विकास आयुक्त ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी को बराबर है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें. सभी मतदाता अपने एक वोट से अपने देश के लोकतंत्र की रूपरेखा तय करते हैं, अपने मत को व्यर्थ न जाने दें. पहले मतदान करें उसके बाद अन्य काम करें. इस मौके पर सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.