फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो के डिमना चौक पर दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक की पहचान शिवम् कुमार के रूप में हुई है, जो युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष का पुत्र है. हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले से घात लगाकर शिवम् पर हमला किया.लाठी, डंडों और अन्य हथियारों से लैस हमलावरों ने न केवल उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके साथ लूटपाट की भी कोशिश की. घटना के पीछे सुनियोजित हमला बताया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से एमजीएम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हमला जान से मारने और लूटपाट की नीयत से किया गया. इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है. जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है. एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.