- सेना के अधिकारियों ने डीसी ऑफिस में किया विरोध, दोषी पर कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जुगसलाई थाना में एक सैनिक की पिटाई और बाद में जेल भेजने की कार्रवाई ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच करने का आदेश दिया है. रांची से सैन्य अधिकारियों का दल जमशेदपुर पहुंचा और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने इस प्रकार की कार्रवाई का विरोध किया और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत करने हेतु राजनीतिक दलों के साथ बैठक
झारखंड पुलिस ने भी शुरू की जांच
इस मामले की जांच अब झारखंड पुलिस ने भी शुरू कर दी है, और डीआइजी कोल्हान मनोज चोथे खुद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी शिवाशीष की मौजूदगी में जुगसलाई थाना में घटना की जांच की जा रही है, जिसमें थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की समीक्षा की जा रही है. पूर्व सैनिकों के दबाव और आंदोलन ने इस मुद्दे को उच्चस्तरीय बना दिया है.