नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा.


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अधीन चल रहे श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नानक प्याउ जो कि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध है उसके द्वारा आई सी ए एजूकेशन स्किल लिमिटेड के सहयोग से अपने परिसर में एक मेगा जॉब मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया. इस कार्यक्रम में अत्यधिक भागीदारी देखने को मिली, जिसमें 31 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें पेटीएम, एक्सिस बैंक, वर्धमान, जेनपैक, आरसीएम सहित अन्य कई कंपनियां शामिल थीं. इस मेले में 1,187 छात्रों ने प्लेसमेंट अवसरों के लिए पंजीकरण कराया.
नौकरी मेले के द्वारा कालेज ने बीबीए, बीसीए, बी-काम जैसे विभिन्न शैक्षिक क्षेत्रों के छात्रों के लिए प्रमुख उद्योगों में करियर अवसरों का पता लगाने का एक मंच प्रदान किया. इस भर्ती अभियान के परिणामस्वरूप 432 छात्रों को नौकरी मिली, जिसमें से 215 छात्र केवल गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नानक प्याउ से थे. इस कार्यक्रम में आई टी वित्त, बिजनेस मैनेजमेंट और एनालिटिक्स के प्रमुख भर्तीकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई. नौकरी मेले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के महासचिव जगदीप सिंह काहलो, कालेज के चेयरमैन जसबीर सिंह जस्सी, डायरेक्टर, वीरेन्द्र सिंह (सहायक निदेशक), हरलीन कौर (एचओडी दृ प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल) और प्रभजोत कौर (प्लेसमेंट कंवीनर) की गरिमामयी उपस्थिति रही.
श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नानक प्याउ का प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल इस आयोजन को प्रभावी ढंग से आयोजित और प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेले की सफलता संस्थान की इस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है कि वह शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्र के बीच की खाई को पाटते हुए छात्रों को आशाजनक करियर अवसर प्रदान करता है.
कॉलेज के प्रबंधको ने सभी भाग लेने वाली कंपनियों, संकाय सदस्य, स्टाफ और छात्रों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.