फतेह लाइव रिपोर्टर 

कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बार-बार समन दिए जाने के बावजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. उन्होंने समन को बार-बार गैर कानूनी बताया और पेश नहीं हुए अब तक तकरीबन 5 बार प्रवर्तन निदेशालय उन्हें समन भेज चुकी है. इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शिकायत की थी।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हों.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि समन के बावजूद बार-बार पेश नहीं होना धारा 174 का उल्लंघन है.

इधर दूसरी ओर फिर एक बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा में शामिल होने को कहती है नहीं तो जेल में डाल देती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version