फतेह लाइव रिपोर्टर
कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से बहुत बड़ा झटका लगा है उन्होंने ईडी के 9 समन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी कि यदि हाई कोर्ट उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा देती है तो वे प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष प्रस्तुत हो जाएंगे लेकिन हाई कोर्ट ने कहा उनकी याचिका पर अभी विचार नहीं किया जा सकता है. जिसे अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगने की खबर है.
वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने हाई कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जितने सबूत वाले दस्तावेज है प्रस्तुत कर दिए हैं जिसे कोर्ट ने एक बंद कमरे में अवलोकन किया और प्रवर्तन निदेशालय से दो हफ्ते बाद जवाब मांगा है.
साथ ही कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को तय की है.
बहरहाल स्थिति में ईडी अब उन्हें दसवां समन जारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है जबकि अरविंद केजरीवाल के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प बचा हुआ है .

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version