फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत देश के राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की समस्याओं को लेकर संगठन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष और पी जी कुलकर्णी के नेतृत्व में केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर मिलकर सर्वर में अपडेशन को लेकर देश भर में व्यवसाय प्रभावित होने को लेकर मुलाकात की.
इस मौके पर इस समस्या को प्रमुखता से संचार मंत्री के समक्ष उठाया गया तथा इसके साथ ही डाकघर से आने वाली अनेक समस्याओं को भी संचार मंत्री के समक्ष उठाया गया. वही इस दौरान संचार मंत्री ने आज आश्वासन दिया कि संसद का सत्र समाप्त होने के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक अधिकारिक बैठक करते हुए सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
आज की इस मुलाकात में मुख्य रुप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीस भट्टाचार्य, सहायक सचिव अभय जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गायत्री दुबे, राष्ट्रीय सहायक सचिव मिलिंद साने, झारखंड राज्य के सचिव सत्य नारायण दुबे व गिरीडीह के जिला अध्यक्ष सुधीर आनंद शामिल थे.