फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची के यशस्वी सांसद संजय सेठ से झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सह उधमी अमरप्रीत सिंह काले ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इस दौरान काले ने कहा कि अत्यंत सरल, सौम्य, कर्मठ और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी संजय सेठ पर वाहेगुरु सच्चे पातशाह जी की कृपा सदैव बनी रहे. आप कार्यकर्ताओं की आवाज़ बनें और अपनी मातृभूमि के साथ-साथ धरती-आबा की पावन धरती झारखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। काले ने उनसे झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लंबी वार्ता भी की.