फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. यह सम्मान साईबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बने प्रतिबिम्ब एप के द्वारा 1000 साईबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए दिया गया है.
झारखंड पुलिस के लिए कार्यरत डेटा साइंटिस्ट गुंजन कुमार को भी डीजीपी के साथ मंच पर बुलाया गया. प्रतिबिंब एप से साईबर क्राईम पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा रहा है, ताकि ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोगों के एकाउंट से गायब हो रहे पैसे सुरक्षित रहें और साईबर अपराधी गिरफ्तार हों.
झारखंड पुलिस द्वारा एक हजार साईबर फ्रॉड के मामलों पर इसी एप के जरिए नकेल कसने पर तारीफ हुई है. आज झारखंड पुलिस को गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गई संस्था आई 4 सी द्वारा निर्मित समन्वय प्लेटफ़ार्म के साथ संयुक्त अभियान चलाकर साईबर अपराध पर नियंत्रण हेतु नई दिल्ली में सम्मानित किया गया.
यह कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा साईबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बनाई गई संस्था आई 4 सी द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित था. जहां अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर विभिन्न राज्यों के डीजीपी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर रहे थे.