- महबूब अंसारी ने एसडीएम से की शिकायत, ओएनजीसी बोकारो से फंड में अनियमितता का आरोप
फतेह लाइव, रिपोर्टर


दिव्यांग समाज कल्याण समिति के सचिव महबूब अंसारी ने गोमिया प्रखंड के तीन पंचायतों में ओएनजीसी बोकारो द्वारा किए गए डीप बोरिंग कार्य में अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ को लिखित आवेदन दिया है. महबूब अंसारी ने आरोप लगाया कि जीवन ज्योति नामक संस्था द्वारा इस कार्य में भारी अनियमितताएं बरती गईं हैं. उन्होंने बताया कि तीन पंचायतों, पूर्वी साडम, झिड़की, और महली बांध में ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने के लिए डीप बोरिंग मोटर पंप और नल लगाने का कार्य दिया गया था, लेकिन संस्था के संचालक सूरज यादव द्वारा बोरिंग के कार्य में कई खामियां पाई गईं हैं. उन्होंने 650 फिट के बोरिंग के स्थान पर मात्र 300 फिट बोरिंग करने, स्टील केसिंग में कमी और गलत साइज के समरसेबल पंप लगाए जाने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ईद और रामनवमी के त्योहार को लेकर खोरीमहुआ में शांति समिति की बैठक
जांच के आदेश, पेयजल संकट पर विशेष ध्यान
इस आवेदन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने कहा कि पेयजल एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, विशेष रूप से गर्मी में. उन्होंने बताया कि इस मामले में गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए पेयजल विभाग के कनीय अभियंता और कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा जांच कराई जाएगी. इस जांच से यह स्पष्ट होगा कि कार्य में कितनी अनियमितताएं बरती गईं हैं. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित संस्था और अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.