फतेह लाइव, रिपोर्टर










पोटका क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई और भंडारण पर रोक लगाने के लिए आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को एक मांग पत्र सौंपा है. परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा, कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन कुमार मित्रा और महासचिव उज्जवल मंडल ने एसडीओ से अभिलंब कार्रवाई की अपील की. परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाता ओडीशा मार्ग और लाइलम घाटी के रास्ते भारी मात्रा में ओडिशा से बालू लाया जा रहा है, जिसे बिना रॉयल्टी दिए और बिना लाइसेंस के अवैध रूप से झारखंड में भंडारण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील ने दी स्कूल की सौगात, डीसी ने किया उदघाटन
परिषद ने एसडीओ से अवैध कारोबार पर रोक लगाने की अपील की
वहीं, परिषद ने यह भी बताया कि हेंसड़ा, कोवाली, पोटका, कलिकापुर और बाली जुड़ी में अवैध रूप से बालू का स्टॉक किया जा रहा है, जिसे ऊंचे दामों में बिना चालान बेचा जा रहा है. इससे अबुआ आवास और पीएम आवास लाभुकों को महंगे दामों पर बालू खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इसके साथ ही, इस अवैध कारोबार में भारी कमीशन खोरी भी की जा रही है. परिषद ने एसडीओ से टास्क फोर्स गठित कर इस धंधे पर रोक लगाने की मांग की है.