• XLRI सभागार में 7 जुलाई को होगा ट्रॉफी का भव्य अनावरण, 8 जुलाई तक चलेगा ट्रॉफी टूर
  • खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए डूरंड कप ट्रॉफी टूर से युवाओं को मिलेगा नया मंच

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 के आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं. इसी क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने 7 जुलाई को होने वाले ट्रॉफी अनावरण समारोह और ट्रॉफी टूर के मद्देनज़र कार्यक्रम स्थल XLRI सभागार का निरीक्षण किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, भारतीय सेना, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान ट्रॉफी टूर के रूट चार्ट, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और अन्य लॉजिस्टिक पहलुओं की समीक्षा की गई. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न हो सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 68 लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की

ट्रॉफी अनावरण समारोह में जिला प्रशासन करेगा व्यापक समन्वय और व्यवस्था

डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम 7 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:30 बजे तक XLRI सभागार में आयोजित होगा. इसके बाद 7 और 8 जुलाई को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर ट्रॉफी टूर निकाला जाएगा, जिससे आमजन खासकर युवाओं को इस ऐतिहासिक आयोजन से जोड़ा जा सके. उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर में डूरंड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन जिले के लिए गौरव का विषय है और इससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि और ऊर्जा का संचार होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version