फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC की परीक्षा 17 मार्च को आयोजित होगी जिसे लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने जमशेदपुर के सिदगोडा टाऊन हाल में प्रशासनिक अधिकारियों की साथ बैठक की .जिसमें सभी केंद्र अधीक्षक सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट,सुपरविजन मजिस्ट्रेट सहित एसएसपी,सिटी एसपी,डीडीसी,एसडीओ,डीटीओ एवम अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिन्हे परीक्षा नियम का पालन करते हुए समय पर सभी केंद्र में प्रश्न पत्र पहुंचाने और समाप्ति पर सील बंद कर वज्र गृह तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. इस परीक्षा में लगभग 32 हजार छात्र भाग लेंगे जो दो पाली में संपन्न होगा.