फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा गांडेय प्रखंड के बांकीकला पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थियों के बीच जाति/आवासीय प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आमजनों के समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपने पंचायत में ही आप सभी अपने समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने के तरीके से अवगत हो सके।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री को दागे जनता के सवाल, फिर कहा – यही है हमारी इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार

इस दौरान उपायुक्त ने सभी स्टॉल पर कार्यरत अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। साथ ही अगर किसी लाभुक को योजना की जानकारी या फॉर्म भरने नहीं आ रहा है, उसका सहयोग करें। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की उचित जानकारी उन्हें स्टॉल पर उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने झारखंड मईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवास, दाखिल खारिज, लगान रसीद, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, समेत प्रखंड के कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version