फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































बीआईटी सिंदरी के भूतपूर्व छात्र दीपक कुमार चंद्रमुखी, 2007 बैच के माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. यह खबर बीआईटी सिंदरी संस्थान के लिए गर्व का विषय है. दीपक कुमार की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि उनके संस्थान के छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है. इन्होंने बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित प्रयास इंडिया संस्थान में स्वयंसेवक के रूप में अपना योगदान भी दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में हुई हार के लिए महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा इस्तीफा दें – ललन
दीपक कुमार ने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के साथ इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार और दोस्तों के समर्थन को दिया है, जिन्होंने हर मुश्किल समय में उनका साथ दिया. उनकी इस उपलब्धि से न केवल संस्थान के छात्र प्रेरित होंगे, बल्कि अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए भी यह एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा. दीपक की सफलता यह साबित करती है कि सच्चे मन से किया गया प्रयास और सही मार्गदर्शन से किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. प्रयास इंडिया ने दीपक कुमार के इस अद्वितीय सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.