- विशेषज्ञों ने उद्योगों में मशीन लर्निंग और सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग की नई तकनीकों पर की चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बीआईटी सिंदरी के उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “स्मार्ट और सतत विनिर्माण: इंडस्ट्री 4.0 और उससे आगे” के दूसरे दिन की शुरुआत दो विशेषज्ञ व्याख्यानों के साथ हुई. पहले व्याख्यान में डॉ. कुंतल माजी, सहायक प्रोफेसर, एनआईटी जमशेदपुर ने “मशीन लर्निंग आधारित मॉडलिंग फॉर एनालिसिस ऑफ इन्क्रिमेंटल शीट फॉर्मिंग प्रोसेस” पर अपने विचार साझा किए. इसके बाद डॉ. सुष्मिता दत्ता, सहायक प्रोफेसर, एनआईटी जमशेदपुर ने “सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग के लिए सॉफ्ट-कंप्यूटिंग आधारित तकनीकें” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने उद्योगों में सस्टेनेबिलिटी लाने के लिए नवीनतम तकनीकों के उपयोग पर विस्तार से बताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस नेता अजय राय का राफेल विमान का मजाक उड़ाना, सेना का अपमान – वरुण कुमार
शोधकर्ताओं ने नवीनतम प्रौद्योगिकियों की जानकारी साझा की
संगोष्ठी के दूसरे दिन दोपहर सत्र में विभिन्न शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो. राकेश, प्रो. मुकेश चंद्रा, प्रो. मनोवर हुसैन और अन्य गणमान्य प्रोफेसरों ने की. दिन का समापन संगोष्ठी समन्वयक डॉ. सुमंत मुखर्जी द्वारा अतिथि वक्ताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ. इस संगोष्ठी ने स्मार्ट विनिर्माण और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया.