• संस्थान निदेशक डॉ. पंकज राय की देखरेख में चला नामांकन, शिक्षकों और कर्मचारियों ने निभाई अहम भूमिका

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी में बी.टेक पाठ्यक्रम के नामांकन का दूसरा दिन शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. नामांकन प्रक्रिया का संचालन संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय की देखरेख में किया गया. इस अवसर पर कई वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिनमें डीन डॉ. डी.के. तांती, डॉ. धनेश्वर महतो, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. सग्राम हेम्ब्रम, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार और अन्य प्रमुख प्रोफेसर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पचम्बा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ मुहर्रम अखाड़ा, उम्दा करतबों ने मोहा मन

शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से सुचारु रहा नामांकन का संचालन

नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में कई कर्मचारियों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. अभिषेक कुमार, सन्नी भूषण, सन्नी कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुमित सौरभ, पी.के. मिश्रा, रामदास, अजय पांडेय, मो. अब्दुल रहमान अंसारी, राजू कुमार, गोपाल दास और देव नंदन सिंह ने सहयोग प्रदान किया. नामांकन व्यवस्था को सुगम और पारदर्शी बनाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version