- इलेक्ट्रिकल और ईसीई शाखा में सर्वाधिक नामांकन, नामांकन प्रक्रिया रही सुव्यवस्थित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बीआईटी सिंदरी में बी.टेक नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 131 विद्यार्थियों ने विभिन्न शाखाओं में प्रवेश लिया. इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सर्वाधिक 55 छात्रों ने नामांकन किया, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) में 27 छात्रों ने प्रवेश लिया. अन्य शाखाओं में भी छात्रों ने उत्साहपूर्वक नामांकन कराया. यह नामांकन सोमवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. नामांकन प्रक्रिया संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय के मार्गदर्शन में की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंटर क्लास को डिग्री कॉलेज से हटाने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने शिक्षा मंत्री का किया घेराव
पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुचारु बनाने में डीन डॉ. डी.के. तांती, प्रभारी पदाधिकारी डॉ. धनेश्वर महतो सहित शिक्षकों की अहम भूमिका रही. डॉ. जे.एन. महतो, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. सागराम हेम्ब्रम, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. संजय उरांव, प्रो. खुस्तर अंसारी, प्रो. सुमन हेस्सा एवं प्रो. अकरम खान भी नामांकन प्रक्रिया में सक्रिय रहे. तकनीकी और प्रशासनिक कर्मचारियों की टीम – अभिषेक कुमार, सनी भूषण, सनी कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुमित सौरव, पीके मिश्रा, रामदास, अजय पांडे, मो. अब्दुल रहमान अंसारी, राजू कुमार, गोपाल दास और देव नंदन सिंह – ने प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.