स्व. तेज बहादुर की विरासत को जीवित रख रहे हैं छोटे पुत्र श्याम बाबू, शनिवार को बंटेगा भोग : अंकित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा डीभी चौक स्थित महावीर मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार से आयोजित हो चुका है. 24 घंटे तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए हैं. महायज्ञ, अस्ठजाम, रामायण पाठ की शुरुआत दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर हुई.
सत्यदेव सिंह श्री श्री सार्वजनिक हरिकीर्तनी मंडली के कीर्तन से डीभी चौक भक्ति में लीन है. पूरे अनुष्ठान को सफल बनाने में स्व. तेज बहादुर सिंह के छोटे पुत्र श्याम बाबू उर्फ अंकित सिंह अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का भी इसमें सहयोग मिला जुला है.
2011 में इस महावीर मंदिर की स्थापना की गई थी. धीरे धीरे यहां पूजा अर्चना का महत्त्व लोगों में बढ़ता गया. शुक्रवार के अनुष्ठान को पंडित पीएन उपाध्याय ने संपन्न कराया. श्याम बाबू ने बताया कि शनिवार दोपहर अनुष्ठान की समाप्ति बाद महाभोग का वितरण रखा गया है. वैसे शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
अनुष्ठान को सफल बनाने में दिनेश तिवारी, कन्हैया साहू, निरंजन रजक, पंकज साहू, सन्नी सिंह आदि सेवा कार्य में लगे हुए हैं.

