- प्रयास इंडिया द्वारा रेनबो 2025 में स्वर-संगीत की अद्भुत प्रस्तुति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया ने आज अपने वार्षिक उत्सव ‘रेनबो 2025’ के तहत गायन प्रतियोगिता ‘सुर संग्राम’ का आयोजन किया. इस आयोजन में संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्रों ने शास्त्रीय, सूफी, बॉलीवुड और लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर एक प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गूंज ने कार्यक्रम को अत्यंत उत्साही और प्रभावशाली बना दिया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : पेटरवार थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
संगीत कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ आयोजन
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक शादाब शमीम सर ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया और प्रत्येक प्रस्तुति का गहन मूल्यांकन करते हुए गायन की बारीकियों और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर प्रेरणादायक सुझाव दिए. ‘सुर संग्राम’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी संगीत प्रतिभा को मंच प्रदान करना और कला के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था. प्रयास इंडिया के समर्पित स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.