- ग्रामीणों ने 11 बजे सूचना दी, जांच जारी
- हत्या के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिपुल मिश्रा (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछरी मिश्रा टोला का निवासी था. परिजनों के अनुसार, बिपुल को शाम करीब 7 बजे उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था, लेकिन रात भर घर वापस नहीं लौटा. रात करीब 11 बजे उसका शव बीरोह टांड जंगल में पड़ा मिला. घटना की जानकारी पुलिस को 11 बजे मिली, और इससे परिजनों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभा, पत्रकारिता में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त कर रचा कीर्तिमान
पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा की तत्परता से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बोकारो पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और न्यूटन डॉग की मदद से घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है. घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा गया है.