फतेह लाइव रिपोर्टर

धनबाद मंडल कारा में जिला प्रशासन की औचक छापामारी की खबर से हड़कंप मच गया है इस छापामारी में कई आपत्तिजनक सामानों के बरामद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि छापामारी में चिलम कैंची नेल कटर चुनौती खैनी आदि बरामद किए गए हैं.

इस छापामारी का नेतृत्व धनबाद एसडीएम उदय रजक ने किया। छापामारी टीम में ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी एवं डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे..

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम ने जेल के भीतर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपियों के साथ-साथ महिला और पुरुष वार्ड को लगभग दो घंटे तक खंगाला.इस दौरान टीम को नेल कटर, कैंची, चिलम, खैनी, चुनौटी मिली. जांच के बाद वरीय अधिकारियों ने बताया कि जेल में औचक छापेमारी एक रूटीन प्रक्रिया है.

बता दें कि कुछ माह पहले धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से जिला प्रशासन की जेल में व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. इस व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन धनबाद जेल में औचक जांच कर स्थिति का जायजा लेती रहती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version