फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र निवासी गीता बावरी को अपने प्यार की कीमत महंगी चुकानी पड़ी। जब उसके भाई ने उसके पति पर गोली चला दी। गीता के पति जयप्रकाश बावरी के पेट में गोली फंसी हुई है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी देते हुए गीता ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जयप्रकाश से शादी की थी। इसके बाद से ही गीता के परिजन उसे धमकियां दिया करते थे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : कार्तिक मुंडा की पत्नी ने एसएसपी से सीबीआई जांच कराने और हत्यारों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की

सोमवार को मौके का फायदा उठाते हुए, गीता के भाई हिमाल बावरी ने जयप्रकाश पर गोली चला दी। घायल जयप्रकाश को तुरंत धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना से गीता की मानसिक स्थिति भी काफी खराब हो गई है, क्योंकि वह नौ महीने की गर्भवती है और उसकी डिलीवरी की तारीख नजदीक है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version