फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के डीसी के पद पर पदस्थापित वरूण रंजन का तबादला कर दिया गया है. उन्हें प्रबंध निदेशक झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.
वहां से सुश्री माधवी मिश्रा को धनबाद का डीसी बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. सुश्री मिश्रा के पास अतिरिक्त प्रभार-कार्यपालक निदेशक, झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी, और प्रबंध निदेशक, झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एण्ड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का भी प्रभार था.
मालूम हो कि शुक्रवार को धनबाद में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था. उस कार्यक्रम के बाद ही डीसी को सरकार ने बदल दिया है.