- ऑपरेशन थिएटर में हादसे से मची अफरा-तफरी, नर्स गंभीर रूप से घायल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद रेलवे अस्पताल में मंगलवार को ऑर्थो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में शर्मनाक और डराने वाली घटना हुई। सुबह करीब 11 बजे डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे, तभी अचानक फॉल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा तेज आवाज के साथ गिर पड़ा। इसी के साथ सीलिंग से एक कुत्ता भी सीधे ऑपरेशन टेबल के पास आ गिरा। हादसे में ऑपरेशन में सहायता कर रही नर्स अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके कंधे और गर्दन में चोट आई। घटना के कारण ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा और मरीज को दूसरे थिएटर में शिफ्ट किया गया।
इसे भी पढ़ें : Gujrat : वडोदरा में महिसागर नदी पर पुल टूटा, 9 की मौत, 8 लोग बचाए गए
पुराने भवन और लापरवाही का नतीजा, मरीज और स्टाफ हतप्रभ
अस्पताल के स्टाफ और मरीज इस घटना से हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन थिएटर की छत और फॉल्स सीलिंग के बीच लंबे समय से कुत्तों का डेरा था। पुराने भवन में वेंटिलेशन की वजह से कुत्ते सीलिंग तक पहुंच जाते थे। मरीजों का कहना है कि सीलिंग गिरने की आशंका पहले से जताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्पताल की लापरवाही अब सवालों के घेरे में है।