फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































23 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक XLRI जमशेदपुर में आयोजित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक महोत्सव Ensemble-Valhalla 2024 में बीआईटी सिंदरी के आर्ट्स क्लब की नुक्कड़ टीम ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और जज्बे का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. इस महोत्सव के पहले दिन आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिनमें बीआईटी सिंदरी की टीम ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति और गहन सामाजिक संदेश से सबका दिल जीत लिया. प्रतियोगिता का विषय “जलवायु परिवर्तन” था और टीम ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संकट की गंभीरता को प्रभावी ढंग से दर्शाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा : हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने दिया पद से इस्तीफा
इस शानदार उपलब्धि पर आर्ट्स क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. घनश्याम ने टीम को बधाई देते हुए आने वाले दो दिनों में होने वाली अन्य कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं. टीम ने अपनी इस सफलता का श्रेय कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पंकज राय, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. घनश्याम, जनरल वार्डन आरके वर्मा, सभी पूर्व छात्रों, कॉलेज के सीनियर्स और अपने बैचमेट्स को दिया है. यह पहली बार नहीं है जब बीआईटी सिंदरी के आर्ट्स क्लब की नुक्कड़ टीम ने अपने हुनर का परचम लहराया हो. वर्ष 2023 में भी नुक्कड़ टीम ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सांस्कृतिक महोत्सव सृजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप का स्थान प्राप्त किया था.