फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में पिछले 15 दिनों से शहर में 50 से अधिक लोगों को काट कर घायल करने वाला बंदर वन विभाग के काबू में आ गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने देर रात बंदर को गोल्फ ग्राउंड से पकड़ कर राजगंज और तोपचांची के बीच घने जंगल में जाकर छोड़ दिया.
बंदर को जंगल में छोड़ कर लौट रही वन विभाग की टीम दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें फोरेस्टर गौतम दास, रेस्क्यू कर्मी बजरंगी कुमार, गणेश वर्मा घायल हो गए. दुर्घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. धनबाद में जंगल से निकल कर शहर के अंदर पहुंचे बंदर ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया था.
प्रभातम मॉल में कई लोगों को काटा. शहर के एक पब्लिक स्कूल में भी बंदर ने काट कर कुछ लोगों को घायल किया. एक स्कूल वैन के अंदर बैठे दो बच्चे को काट लिया था. शाम चार बजे बंदर को पकड़ने का काम शुरू किया. रात दस बजे उसे पकड़ कर गाड़ी में बैठाया गया.वहां से राजगंज ले जाया गया.
इससे पहले भी इसे पकड़ने के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम के तीन लोगों को बंदर ने काटकर घायल किया था. दोस्ती कर बंदर को पकड़ा गया. बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जाल लेकर पहुंची थी. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद भी बंदर पकड़ में नहीं आया. वन विभाग की टीम ने बंदर से दोस्ती करते हुए उसे खाने का लालच देकर बाइक पर बैठाकर जंगल तक ले गई.
वहां जंगल के अंदर छोड़ने के बाद वह तेजी से बाहर आकर बाइक में दोबारा बैठ गया. बहुत मुश्किल से उसे दोबारा जंगल के अंदर छोड़ा गया. रात 12 बजे के बाद बंदर को जंगल में छोड़ कर लौट रही टीम की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें तीन लोग घायल हुए.


