• स्थानीय सिख समुदाय ने गुरु अर्जन देव जी के बलिदान को याद कर किया अरदास और श्रद्धांजलि सभा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सिंदरी के गौशाला क्षेत्र में गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर स्थानीय सिख समुदाय ने श्रद्धा और भक्ति भाव से एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. कार्यक्रम की शुरुआत अरदास से हुई, जिसमें संगत ने गुरु अर्जन देव जी की तपस्या, साहस और धर्म की रक्षा के लिए उनके अद्भुत बलिदान की महिमा का गुणगान किया. इस मौके पर जसप्रीत सिंह रैणो, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, अमरजीत सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे. महिलाओं ने भी बड़ी श्रद्धा और सेवा भावना के साथ भाग लिया. सभी ने गुरु जी की शिक्षाओं को अपनाने और समाज में प्रेम व सहिष्णुता फैलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में ‘शरबत का भोग’ कराया गया तथा लंगर के तहत घुग्नी राहगीरों और संगत में वितरित की गई.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : कवि काजी नजरुल इस्लाम की 126वीं जयंती पर साहित्य संस्कृति संघ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गुरु अर्जन देव जी के बलिदान से प्रेरणा लेकर बढ़ाएं समाज सेवा

श्रद्धालुओं ने गुरु अर्जन देव जी के बलिदान को मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अमूल्य प्रेरणा बताया. इस अवसर पर गुरु की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने और समाज में एकता, सेवा व सहिष्णुता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने गुरु अर्जन देव जी के साहस व त्याग को याद किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का प्रण लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version