• सिंदरी के वार्ड 53, 54, 55 में लगेगी एलईडी स्ट्रीट और हाई मास्ट लाइट
  • एचयुआरएल-डीएमसी की साझेदारी से सिंदरी के नागरिकों को मिलेगी नई रौशनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

“हर एक काम, देश के नाम” के तहत हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयुआरएल) ने अपने कॉर्पोरेट पर्यावरण उत्तरदायित्व (CER) को निभाते हुए 4 जुलाई 2025 को धनबाद नगर निगम (DMC) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. यह परियोजना सिंदरी टाउन के वार्ड संख्या 53, 54 और 55 के विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट की स्थापना से संबंधित है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 10.29 करोड़ रुपये है और यह लगभग 30 किलोमीटर के क्षेत्र में क्रियान्वित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने डीसी से साझा की समस्याएं

सिंदरी में बेहतर रोशनी व्यवस्था की दिशा में एचयुआरएल की बड़ी पहल

परियोजना का क्रियान्वयन धनबाद नगर निगम द्वारा किया जाएगा. समझौता समारोह में एचयुआरएल की ओर से एमडी एसपी मोहंती, वीपी एचआर चमन जग्गी, प्लांट प्रमुख गौतम माजी तथा डीएमसी की ओर से नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अतिरिक्त नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, मुख्य अभियंता अनूप कुमार सामंता, कार्यपालक अभियंता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. यह परियोजना न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करेगी, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version