फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बीआईटी सिंदरी में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए इनोवेशन एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों (आठवें सेमेस्टर) के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया गया. सभी विभागों के 30 परियोजना कार्यों को प्रारंभिक दौर के लिए चुना गया. इस कार्यक्रम में बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय, डीन एलुमनाई अफेयर्स डॉ. प्रकाश कुमार, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर डॉ. घनश्याम सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और विभिन्न डीन तथा अलग अलग विभागों के प्रोफेसर उपस्थित थे. इस अवसर पर निदेशक ने नए कार्यों के लिए छात्रों को उत्प्रेरित किया. डीन, एलुमनी अफेयर्स, प्रकाश कुमार ने कहा कि नवीन शोध कार्य के लिए ईमानदार प्रयास तथा नए शोध कार्य के बारे में जानकारी ज़रूरी है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी ने आरओ सेल के साथ की बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

छात्रों ने परियोजना प्रस्तुत करने में दिखाई उत्सुकता

छात्रों ने अपनी परियोजनाएँ प्रस्तुत करते समय बहुत उत्साह दिखाई. प्रत्येक परियोजना को उनके नवीनता, प्रेजेंटेशन स्किल, कार्य प्रणाली,  व्यवहार्यता के आधार पर किया गया. शीर्ष तीन विजेताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में शीर्ष तीन छात्रों की टीमों को पुरस्कृत किया गया और अन्य को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के अलावा अन्य छात्रों में भी प्रद्योगिकी व तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवीनता को बढ़ावा देना था. इनोवेशन एक्सपो 2024 की सफलता न केवल बीआईटी सिंदरी के छात्रों के अंदर प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करती है, बल्कि नवाचार और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version