- गैस रिसाव से हुई मौत के बाद परिवार और समाज ने शोक व्यक्त किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी, 6 अप्रैल 2025 – कल एल-72 के पास गाटर साफ करते समय गैस के रिसाव से हुई मौत के बाद जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद उनके जन्म स्थान, सबनिया पंचायत के मोदी डीह लाया गया. यहां परिजनों की स्थिति बहुत ही दर्दनाक थी, विशेषकर उनकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव की महिलाएं उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रही थीं. समाज के लोग और भाकपा माले के साथी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े थे और हर संभव मदद देने का वादा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले में हुई कार्रवाई, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
जितेन के पार्थिव शरीर को हीरक रोड के जोड़िया के पास पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. इस मौके पर समाज के कई लोग और नेता उपस्थित थे, जिनमें कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विमल कुमार, सुधीर महतो, मंगल महतो, और मुखिया राजा राम प्रमुख थे. सबने मिलकर जितेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को सांत्वना दी.