फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद शहर के वासेपुर में मंगलवार को फहीम खान के करीबी का शव भूली ट्रेनिंग स्कूल के पास झाड़ियों में देखा गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि जेल में बंद फहीम खान के करीबी शेर खान का भगना गुल खान का क्षत-विक्षत शव भूली ट्रेनिंग स्कूल के समीप झाड़ियों में देखा गया। चेहरे पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं।
वर्तमान में गुल खान फहीम खान के घर पर ही रहता था। मंगलवार की दोपहर लोगों ने एक शव झाड़ियों में देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस के आने पर मृतक की पहचान गुल खान के तौर पर हुई। पुलिस मामले की जांच में वासेपुर के कुछ लोगों के आवास पर गयी। जहां मृतक के हत्या के कारणों और हत्यारों को खोजा जा रहा है।