फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी में एकदिवसीय ऑनलाइन सेमिनार आयोजन किया गया. जिसमें “सरकार के साथ काम कैसे और क्यों” विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. इस सेमिनार में अमेरिका के आईईईई के प्रबंध निदेशक रसेल हैरिसन ने व्याख्यान और मेंटरशिप की. इस ऑनलाइन सेमिनार के प्रबंधन कार्यकारी विद्युत विभाग के हेड डॉ. एमडी अबुल कलाम, बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय, बीआईटी सिंदरी के IEEE Student branch परामर्शक विनीत शेखर, अमित कुमार चौधरी अपने-अपने विचार रखे. रसेल हैरिसन एक विश्वसनीय व्यक्ति हैं जो IEEE USA के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी विशेषज्ञता और अनुभव से भरपूर व्यक्तित्व ने इस सेमिनार को अद्वितीय बनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खराब पड़ी 10 स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत
सरकारी संस्थानों व विभागों के साथ काम करना अत्यंत आवश्यक
बीआईटी सिंदरी संस्थान जो तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देता है. इसके विद्यार्थी और शिक्षक समूह विश्वसनीयता और उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध हैं. सेमिनार के दौरान हैरिसन ने सरकार के साथ काम करने के महत्व को समझाया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थानों और विभागों के साथ काम करना अत्यंत आवश्यक है ताकि समाज में प्रगति और विकास हो सके. इस सेमिनार में बीआईटी सिंदरी के विद्यार्थी और शिक्षक समूह के सदस्यों ने भी भाग लिया. वे इस समर्थनीय पहल का स्वागत करते हैं और सरकारी संस्थानों के साथ सहयोग करने के महत्व को समझते हैं.